गढ़वा : गढ़वा जिले के हूर निवासी नम्रता चौबे को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित किया गया। यूपीएससी परीक्षा में 73वा रैंक लाकर जिले का नाम रौशन करने वाली नम्रता को संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में सदस्यों ने बुके देकर बधाई दिया। अध्यक्ष ने नम्रता को आशीर्वाद रूपी कलम देकर मार्गदर्शन दिया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने कलम से उस जिले के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करेंगी। उन्होंने कहा की पूरा शिक्षक समाज आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि शिक्षक की बेटी ने इतनी बड़ी सफलता अर्जित की है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, महासचिव प्रभात रंजन सिंह, कृष्ण मुरारी पांडेय, दिलीप कुमार चौबे, अरबिंद कुमार द्विवेदी, मो सुलेमान, आशुतोष रंजन चौबे सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने यूपीएससी परीक्षा में 73 वां रैंक लाने वाली नम्रता को किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726