कांडी । प्रखंड से सतेन्द्र पाण्डेय प्रमुख व नारायण यादव उप प्रमुख निर्वाचित हुए। कार्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें जिला से प्रतिनियुक्त निर्वाचि पदाधिकारी उप समाहर्ता पंकज कुमार सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ। प्रमुख के चुनाव हेतु दो उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया। जिसमें बलियारी पंचायत के दक्षिणी भाग से विजयी उम्मीदवार सत्येंद्र पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय व कांडी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ममता देवी ने अपनी उम्मीदवारी पेश की। इस चुनाव प्रक्रिया में प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत से विजयी 21 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। मतदान का रिजल्ट आने पर सत्येंद्र पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय को 13 व ममता देवी को 6 मत मिले जबकि दो मत रद्द घोषित किया गया । इस तरह सत्येंद्र पाण्डेय ने 7 मत से विजयी घोषित किए गए। निर्वाचि पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित प्रमुख सत्येंद्र पाण्डेय को प्रमाण पत्र प्रदान किए।जबकि उप प्रमुख पद के चुनाव में दो लोगों ने उम्मीदवारी पेस किए।चटनियां पंचायत के बीडीसी नारायण यादव व डुमरसोता पंचायत की बीडीसी गीता देवी ने उप प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किए।नारायण यादव को 12 व गीता देवी को 7 वोट मिले ।इस तरह नारायण यादव ने 6 वोट से विजयी रहे।निर्वाची पदाधिकारी ने उप प्रमुख को विजेता का प्रमाण पत्र प्रदान किये।हरिहरपुर पंचायत के दो बीडीसी ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नही लिए।उधर विजयी जुलूस के लिए अहले सुबह से ही सजधज कर थार नामक वाहन कांडी पहुंच गयी थी।उसके अलावे भारी संख्या में प्रमुख के समर्थक प्रखंड कार्यालय के बाहर जमा होकर अबीर गुलाल लगाने लगे।एक दूसरे को बधाई देने लगे।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर व सचिव अंजनी सिंह ,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय ने नवनिर्वाचित प्रमुख पिंकू पाण्डेय को बधाई दिया है।शाम चार बजे चुनाव प्रक्रिया समाप्त होते ही तेज मेघ गर्जन के साथ तेज वारिस शुरू हो गया।जिसके कारण विजयी जुलूस निकलने में विलम्ब हो गया।समर्थक वर्षा में ही आतिशबाजी जलाते देखे गए।चुनाव प्रक्रिया में शांति ब्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एसआई स्वामी रंजन ओझा,सुमन कुमार शर्मा,मुकेश कुमार कुशवाहा पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
सतेंद्र पांडेय बने कांडी के प्रमुख, नारायण यादव को मिला उपप्रमुख की कमान
Advertisement
Advertisement