असरगंज (मुंगेर ) से विराट सिंह की रिपोर्ट
असरगंज थाना क्षेत्र के चाखंड गांव में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मृतिका चाखंड निवासी राजाराम कुमार की पत्नी आरती कुमारी (25 वर्ष ) है। स्थानीय लोगो के अनुसार एक दिन पूर्व ही आरती मायके से आई थी। बुधवार की सुबह उसकी मौत से क्षेत्र के लोगो मे संदेह उतपन्न हो गया। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतिका के पति राजाराम कुमार चाखंड उच्च विद्यालय में नाइट गार्ड के पद पर कार्यरत है। मौत की सूचना मिलने पर असरगंज थाना के एएसआई नकुल प्रसाद सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। हालांकि मृतिका के घरवालों की तरफ से समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। इस संबंध में असरगंज थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने बताया मृतका के घरवालों की ओर से कोई आवेदन नही मिला है। आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।