होंठो का कालापन आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है। वैसे तो काले होंठ को गुलाबी करने का कोई खास इलाज नहीं है। बस इन्हे थोड़ी देखभाल की जरूरत होती है। यहाँ आप जान पाएंगे के होंठों का कालापन कैसे दूर करें। इंसान के चेहरे को अगर कुछ खूबसूरत बनता है तो उसके होंठ गुलाबी होने चाहिए। काले और रूखे होठों से आपकी खूबसूरती में कमी रह जाती हैं। होंठो की सुंदरता को बढ़ाने के लिए गुलाब का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है| गुलाब को हम कई तरीको से इस्तेमाल कर सकते है, पहला की गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसका लेप बनाके रात को लगाने से भी सुबह आपको आपके होठो में गुलाबीपन दिखने लगेगा। इसके अलावा गुलाब जल की कुछ बूंदो को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से भी फायदा होता है। पिंक और सॉफ्ट होंठों के लिए दही और एलोवेरा के पेस्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दूध की मलाई रात को सोने से पहले हर रोज अपने होठों पर लगाएं। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा और आप कोमल और गुलाबी होंठ पाएंगे।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467