हवेली खड़कपुर (मुंगेर) से विराट सिंह की रिपोर्ट
अग्निवीर योजना का पूरे देश मे उग्र विरोध हो रहा है। विरोध की आग मुंगेर तक आ पहुंची है। जिले में युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौर रोड जाम के साथ आगजनी भी हुई। शुक्रवार को हवेली खड़कपुर अंबेडकर चौक के पास बड़ी संख्या में युवा जमा हुए। इस दौरान सड़क जाम करते हुए सड़क पर टायर भी जलाया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस विरोध प्रदर्शन के कारण हवेली खड़कपुर-जम्मू एनएच, तारापुर- मुंगेर संग्रामपुर व बरियारपुर रोड घंटो जाम रहा। अंबेडकर चौक के समीप सड़क पर बांस बल्ला लगा कर युवाओं ने सड़क जाम कर दिया था।
विरोध प्रदर्शन के कारण एनएच पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। विरोध कर रहे लोगो ने कहा कि इस योजना के तहत केवल 4 वर्ष की अवधि के लिए नौकरी दी जानी है। जो नौकरी के नाम पर धोखा है। युवाओं ने 2 साल से सेना में भर्ती नहीं होने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। सुबह के 8:30 पर ही सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे हालांकि इस दौरान हवेली खड़कपुर पुलिस यातायात पुलिस एवं हवेली खड़कपुर अनुमंडल पदाधिकारी एवं खड़कपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच कर अभ्यार्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आक्रोश के आगे किसी की एक नहीं चली। बहुत समझाने पर किसी तरह अभ्यार्थियों को शांत किया गया।
इस दौरान उपायुक्त स्वयं पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में गश्त लगाते नजर आए।