सगमा(गढ़वा) सगमा प्रखंड के कटहर कला पंचायत सचिवालय में मुुखिया कलावती देवी ने सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक किया। मुखिया निर्वाचित होने के बाद मुखिया ने पहली बैठक के दौरान मुखिया ने कहा कि पंचायत की जनता जिस उम्मीद के साथ दोबारा मुखिया का बागडोर सौंपा है उसपर खरा उतरूंगी। साथ ही मुखिया ने कहा कि कई अधूरी कार्य रह गयी है उसे पूरा करना प्राथमिकता होगी। साथ ही मुखिया ने उपमुखिया और वार्स सदस्यों को विकास योजनाओ को धरातल पर उतारने में सहयोग करने की बात कही।उस मौके पर उपमुखिया मृत्युंजय यादव, वार्ड सदस्य कमला देवी, सुनीता देवी, राजेश पासवान, लाल बहादुर बैठा, फुलवंती देवी, राम नाथ उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।
कटहर कला की मुखिया कलावती देवी ने वार्ड सदस्यों की साथ कि बैठक
Advertisement
Advertisement