भवनाथपुर(गढ़वा)। बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से पति पत्नी घायल हुए। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बगही पुल के पास हुए बाइक दुर्घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों में बनसानी पंचायत अंतर्गत बरवारी के बिरसानगर टोला निवासी अवधेश कोरवा और उसकी पत्नी बसंती देवी का नाम शामिल है। दोनों घायलों को इलाज के लिए भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना में पति और पत्नी को सिर, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्से पर चोट पहुंची है।घायल अवधेश कोरवा ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर भवनाथपुर पैसा निकालने जा रहे थे इसी दौरान बगही पुल के समीप अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
भवनाथपुर के बगही पुल के समीप हुए बाइक दुर्घटना में पति-पत्नी घायल
Advertisement
Advertisement