भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
कैलान पंचायत के जविप्र डीलर रामजन्म सिंह पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए लाभुकों ने डीसी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की है। अगस्त माह का राशन व धोती-साड़ी वितरण नही करने से आक्रोशित लोग समाजसेवी राजमोहन यादव के नेतृत्व में गढ़वा पहुंच कर उपायुक्त, डीएसओ और जिप अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया। आवेदन में अनाज की कालाबाजारी रोकने व जविप्र डीलर रामजन्म सिंह का लाइसेंस रद करने की मांग है। लाभुकों ने कहा है, कि डीलर द्वारा प्रति लाभुक 2 से 3 किलो अनाज राशन काट लिया जाता था। अगस्त माह का राशन एवं धोती साड़ी भी नहीं बाटा गया है। डीलर द्वारा लाभूक को धमकी देते हुए राशन कार्ड खत्म करने कि बात भी कही जाती है। ज्यादातर कार्डधारी आदिम जनजाति, भुईयां परिवार से आते हैं, अगर हम लोगों को वर्तमान में राशन नहीं मिला तो भुखमरी के शिकार भी हो सकते हैं, साथ ही एमओ के द्वारा डीलर पर अब तक कार्यवाई नही किया गया है। वहीँ गढ़वा डीएसओ द्वारा बोला गया की डीलर पर एफआईआर करने के लिए एमओ जयपाल महतो को बोल दिया गया है। सभी राशन कार्ड धारियों ने समाहरणालय गेट पर ही डीलर रामजन्म सिंह का लाइसेंस रद्द करो, डीलर की मनमानी नही चलेगी, एमओ की मनमानी नही चलेगी का नारा लगाया। मौके पर कैलान पंचायत मुखिया सुकनी देवी, राम प्रताप यादव मनोज यादव, सुशील सिंह, रामचंद्र यादव, कुलदीप सिंह, अमरनाथ सिंह, बुधन सिंह, अमेरिका सिंह, विष्णु देव सिंह, उमेश भुईयां सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
Advertisement