विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड के ग्रामीणों ने अगस्त माह का राशन वितरण नही करने को लेकर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप था की प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा अगस्त एवम सितम्बर माह का पर्ची निकाल कर केवल एक माह का राशन दिया जारहा है।
जबकि विशुनपुरा प्रखंड में लगातार दो वर्षों से सूखा पड़ने के कारण क्षेत्र में भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। भुखमरी के कारण लोग पलायन को मजबूर है. इस स्थिति में भी राशन वितरण नही किया गया तो लोगो के साथ बहुत बड़ी समस्या उत्तपन हो जाएगी। वही इस दौरान ग्रामीणों ने राशन वितरण सुनिश्चित कराने को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार को मांग पत्र सौंपा है।

ग्रामीणों ने वैसे डीलर जो दो माह का राशन वितरण नही करते है. तो उन पर चिंहित कर कारवायी करने की मांग किया है।
वही ग्रामीणों को शांत कराते हुए आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार ने कहा की जांच कर 15 दिनों के अंदर राशन वितरण करवायी जाएगी।
इस मौके पर बलराम पासवान, ऐनुल अंसारी, लतीफ अंसारी, पृथ्वीनाथ पाल, नामुदिन अंसारी, नन्दू गुप्ता, दिनेश राम, दिलीप कुमार, जगदीस वैठा, बाबूलाल सिंह, सवीर अंसारी, संजय मेहता, अनिल रजवार, विश्वनाथ भुइया, मोहित राम सहित प्रखंड विभिन्न गांवों के सैकड़ो ग्रामीण सामिल थे.
Advertisement
							
							 
  
 

 
                                    






 Users Today : 4
 Users Today : 4 Total Users : 349104
 Total Users : 349104 Views Today : 4
 Views Today : 4 Total views : 502207
 Total views : 502207