डेंगू रोकथाम के लिए ज़रूरी उपाय, जाँच एवं ईलाज की समुचित व्यवस्था हो, मंत्री मिथिलेश ने बैठक में दिया निर्देश
गढ़वा/हिंदुस्तान की आवाज़
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अस्पताल में अव्यवस्था देखकर मंत्री भड़क उठे, उन्हांने विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियां को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सीएस डा. अवधेश सिंह को तत्काल अस्पताल की सारी व्यवस्था दुरूस्त करने, सभी विभागां में चिकित्सकां एवं कर्मियां का ड्यूटी रोस्टर लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री ने बैठक कर डेंगू, चुकुनगुनिया, मलेरिया आदि गंभीर बीमारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव व इलाज संबंधित जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मंत्री श्री ठाकुर ने सदर अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्था, साफ-सफाई, औषधि की उपलब्धता एवं बीमारियों के इलाज करने संबंधी की जा रही तैयारी को लेकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।

Advertisement
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोष जनक नहीं पाए गए। डेंगू वार्ड, प्रसव वार्ड, डायलिसिस एवं आईसीयू आदि वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मंत्री ने डेंगू जैसे जानलेवा बीमारियों को लेकर जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया। ताकि लोग इसके प्रति जागरूक होकर बचाव व रोकथाम के उपाय कर सकें। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने, रात्रि में इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान संबंधित सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एक मरीज के परिजन ने मंत्री से अस्पताल में पैसे लेने की शिकायत की। इस पर मंत्री भड़क गये। उन्हांने सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए संबंधित कर्मी पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर मुख्य रूप से डीसी शेखर जमुआर, डीडीसी राजेश राय, एसडीओ राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि कंचन साहू आदि लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350263
Views Today : 14
Total views : 503895