रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। रमना पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर प्रमुख करुणा सोनी, बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह, मुखिया दुलारी देवी सहित पंसस और वार्ड सदस्यों ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
Advertisement
मौके पर ललीत प्रसाद सिंह और स्वास्थ्य विभाग के संजय गुप्ता ने आयुष्मान कार्ड की जानकारी उपस्थित लोगों को देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इलाज के लिए आयुषमान कार्ड की व्यवस्था बहाल किया है। इस कार्ड के माध्यम से गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में किया जाता है। सूचिवद्ध लोग अपने निकटवर्ती सेंटर पर जाकर कार्ड बनवाए। वही बाल विवाह पर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि बाल विवाह भारतीय दंड विधान में अपराध की श्रेणी में है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, पंसस शांति देवी, राकेश कुमार, विरैची पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे
Advertisement