धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना परिसर मे मंगलवार को अंचलधिकारी जुल्फिकार अंसारी की उपस्थिति में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र से प्राप्त जमीनी विवाद से संबंधित दो मामलो का निष्पादन किया गया। वहीं कुछ लोगों को महीने के तीसरे मंगलवार को आने की तारीख मुकर्रर की गयी। थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में अब से प्रत्येक महीना के प्रथम मंगलवार और तृतीय मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन थाना परिसर में किया जायेगा। जिसमे जमीन से संबंधित विवाद का निपटारा अंचल अधिकारी व कर्मियों के साथ मिलकर किया जायेगा। जिससे छोटी-मोटी जमीन से जुड़े समस्याओं को निष्पादन हो सके। वही छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर न लगाना पड़े। इसी उद्देश्य से थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर एसआई कृष्णा रजवार, अंचल सीआई विकास कुमार, अंचल अमीन इकबाल अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement