विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्धराम सामद के स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने अंग वस्त्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी. इस मौके पर व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि थाना प्रभारी का अपने कार्यकाल में विशुनपुरा क्षेत्र के लिए एक अहम भूमिका निभाए हैं. उन्होंने व्यवसायिक एवं ग्रामीण के साथ एक अच्छी रिश्ता रही है.वह किसी भी समस्या को ग्रामीणों के सहयोग से सामंजस्य स्थापित कर हल करने में विश्वास रखते थे.वहीं संघ के अध्यक्ष ने सभी व्यवसाईयों की ओर से थाना प्रभारी बुद्धराम सामद को सम्मान पूर्वक विदाई किया है.
उन्होंने कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न त्योहारों में उनके द्वारा किए गए कार्य काफी सराहनीय रही है।
वही विशुनपुरा थाना से स्थानांतरण हुए थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि पुलिस विभाग में स्थानांतरण होना सर्विस का एक हिस्सा है, हम भले ही यहां से जा रहे हैं मगर यहां का लोगों का स्नेह और सहयोग सदैव मेरे दिलों में उनके लिए रहेगा।
वहीं निववर्तमान थाना प्रभारी ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को सांझा किया।
Advertisement