रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बासुदेव राय ने पीडीएस दुकानदारों के साथ आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों से परिचय प्राप्त करते हुए लाभूकों की संख्या,अवशेष राशन,प्राप्त राशन और वितरण की जानकारी प्राप्त किया।उन्होंने सभी दुकानदारों को प्राप्त आवंटन का वितरण लाभूकों को ससमय वितरण करना सुनिश्चित करें।प्रत्येक महीना के 15-16 और 25-26 तारिख को दुकान खोलकर चावल दिवस मनाए।इस तिथियों को दुकान बंद रहने के स्थिति में संबंधित दुकानदार को स्पष्टीकरण पुछा जाएगा।उन्होंने सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार के शिकायत लाभूकों से प्राप्त होने के स्थिति में जांचोप्रांत नियमाकुल कार्रवाई किया जाएगा।मौके पर जनवितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय,रविंद्र कुमार पाल,गुंजेश कुमार सिंह,संजय कुमार गुप्ता,योगेन्द्र कुमार सिंह,प्रेमनाथ उरांव,रामस्वरुप राम,बिजय राम,संजय कुमार ठाकुर सहीत सभी दुकानदार उपस्थित थे
Advertisement