रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि पर्व-त्योहार खुशिया बांटने का माध्यम है, ऐसे में कोई भी ऐसा काम नही करे जिससे कि किसी दूसरे के खुशियों में खलल उतपन्न हो। उन्होंने कहा कि पूजा समिति के सदस्यों को पूजा के दौरान पूरी तरह सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है,ताकि किसी प्रकार की घटना होने से पहले ही उस पर अंकुश लगाया जा सके। एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने पूजा कमेटी के अध्यक्षो का एक मोबाइल ग्रुप बनाने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया,जिससे कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओ को होने वली किसी भी प्रकार की परेशानी को तत्काल दूर किया जा सके।अंचलाधिकारी वासुदेव राय ने सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के आलोक में पूजा आयोजन करने की अपील समिति सदस्यों से की है।.प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि किसी भी स्थिति में पूजा के दौरान अश्लील गाना नही बजे यह सुनिश्चित करना कमेंटी के सद्स्यो की जिम्मेवारी होगी। 20 सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने कहा कि यहां प्रत्येक त्योहार शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाया जाता है.हमें इसी परंपरा को कायम रखना है।थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा ने कहा कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैठक को सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,,नसीरुद्दीन अंसारी, अजय कुमार सिंह,अजित पांडेय सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का सचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने किया।जबकि मौके पर समाज सेवी चुन्नू सिंह रूपनारायण यादव, दुलारी देवी,अनीता देवी, सोनी देवी,, संतोष सिंह,नंदू साह, अभय चन्द्रवंशी,रमेश चंद्रवंशी,राजेंद्र उराव,नागेंद्र सिंह,गणौरी प्रसाद गुप्ता,गुलामअली अंसारी,बिरंची पासवान,मुन्ना सिंह,बीरेंद्र बैठा,संतोष साह,अनमोल सोनी,,सुनील गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement