भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय के निर्देश पर भवनाथपुर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता व प्रशासन के बीच की खाई को मिटाते हैं। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से नवरात्र पर्व को शांति व सौहार्दपुर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की, साथ ही साथ उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ विचार व सुझाव भी साझा किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, चपरी मुखिया शैलेश चौबे, सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक, पंडरिया पंचायत मुखिया पति अनिल चौबे, सोना किशोर यादव, धनंजय साह, तासबीन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement