भवनाथपुर(गढ़वा)/सुनील कुमार
भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में एलएनटी कंपनी द्वारा किये जा रहे पाइप लाइन योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है। प्रखंड क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना का काम एलएनटी कंपनी को मिला है। लेकिन इस काम को कंपनी द्वारा पेटी कॉन्ट्रैक्टर के जरिये करवाया जा रहा है। बरसात से पहले कार्य पूरा करने को लेकर आननफानन में दर्जनों जगहों पर सड़क, बांध को काट दिया है। खेतों को खोदकर ठीक से मिट्टी फीलिंग नही की गई है जिससे किसानों को धान की खेती में परेशानी हो सकती है। ठीक से मिट्टी फिलिंग नही होने से बरसात में आदमी व पशुओं की भी जानमाल की नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। भवनाथपुर क्षेत्र के बुका, सिंदुरिया, भवनाथपुर, चपरी से केतार के सिवान तक कई जगहों पर गढ़ा खोदकर खाली छोड़ दिया गया है। अगर बारिश होती है तो लोंगो का काफी परेशानी व खोदे गए गड्ढे से जान माल की नुकसान हो सकती है। जबकि चपरी में ग्रामीणों में संवेदक के प्रति आक्रोश पनप रहा है। जिसकी भनक लगने के बाद एक कटे बांध को जेसीबी से मिटी फिलिंग सोमवार को किया गया है। लेकिन आनन फानन में किये जा रहे फिलिंग से बरसात में बांध के कटने की संभावना बनी रह सकती है।
मिट्टी युक्त बालू का किया जा रहा प्रयोग
वर्तमान में प्रदेश में बालू उठाव पर प्रतिबंध है। ऐसे में कई जगह ढलाई कार्य मे घटिया बालू का उपयोग किया जा रहा है। आननफानन में मिट्टी युक्त बालू से रात में ढलाई का कार्य किया जा रहा है। जिससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होगी। स्थानीय लोगो का कहना है कि जिस तरह से कार्य किया जा रहा है उससे प्रतीत होता है की या तो अनुभवहीन या फिर जानबूझ कर अपने फायदा के लिए इस तरह का कार्य संवेदक द्वारा किया जा रहा है।