सगमा(गढ़वा)। रेंजर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सोमवार को प्रखंड के कटहर कला गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित आरा मशीन काे जब्त किया है। साथ ही बेशकीमती लकड़ी को भी बरामद किया है।
इसकी जानकारी देते हुये रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि सगमा प्रखंड के कटहर कला गांव में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर कटहर कला गांव में छापेमारी की गई जहां से आरा मशीन को जब्त किया गया। साथ ही बेशकीमती लकड़ी का बोटा भी जब्त किया गया। हालांकि संचालक महेंद्र विश्वकर्मा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से आरा मील चलाने का मामला दर्ज किया गया है।