श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
बंशीधर नगर गढ़वा राष्टीय राज मार्ग 75 पर नरखोरिया गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े सेंट्रिंग ढालने वाला मिक्चर मशीन से मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटना स्थलबपर हो गई। घटना में मृतक युवक थाना क्षेत्र पुरैनी गांव निवासी सामा साव के 20 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार गुप्ता बताया जाता है। घटना सोमवार की सुबह 9 बजे का बताया जाता है। घटना के मृतक का शव अनुमंडल अस्पताल पहुंचने पर जदयू के नेता रवि प्रकाश बबलू के नेतृत्व में मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल के इमरजेंसी गेट के समीप मुआवजा के मांग को लेकर दो घंटे धरना पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे अंचल विभाग के अंचल निरीक्क ब्रजेंद्र उपाध्याय, व राजस्व कर्मचारी शंभू लाल रजक ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन के बाद दोपहर 12 बजे लोगो ने धरना समाप्त किया। धरना दे रहे लोगो ने मृतक के परिजन को न्याय दो, नगर प्रशासन होश में आओ, प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी, नगर प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए। थाना से पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक बिक्रम सिंह, कुणाल कुमार ने भी धरना दे रहे लोगो को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही एक्सीडेंटल क्लेम मिलने की बात कहा। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।धरना देने वालो में लालमन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, अभय प्रसाद, ह्रदय प्रसाद, साहेब साव, आदित्य पाल, दीपेंद्र पाल, अंकित गुप्ता, मुन्ना प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे।
Advertisement