धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड अंतर्गत धुरकी पंचायत के शक्ति गांव निवासी घूरा भुइयां के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय भुइयां की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी।
परिजनों ने बताया की धनंजय भुइयां अपने ससुराल डंडई थाना क्षेत्र के फुलवार गांव से शुक्रवार को शाम में अपने घर आ रहा था। इसी क्रम में केतमा गांव में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना घर वाले को दिया।
परिजनों द्वारा शव पैतृक गांव शक्ति लाया गया। शव पहुंचते ही घर वाले दहाड़ मारकर रोने लगे। खबर सुनकर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है।
वही थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि अपने दल बल के साथ मृतक के घर शक्ति पहुंचकर शव को शनिवार को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है। घटना के खबर सुनकर स्थानीय मुखिया महबूब अंसारी मृतक के घर पहुंचकर परिवार वाले को ढांढस बनाया और हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
Advertisement






Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 48
Total views : 503692