भवनाथपुर(गढ़व)। भवनाथपुर में संचालित सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षण प्राप्त 54 प्रशिक्षणार्थियों को बीडीओ जयपाल महतो व जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रजनी के द्वारा संयुक्त रुप से जॉइनिंग लेटर दिया गया।

इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य, छात्रों व कौशल विकास केंद्र के शिक्षकों ने संयुक्त रुप से पीपल का पौधा लगाया। साथ ही छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्र 26 जून को श्री बंशीधर नगर से रेल मार्ग द्वारा चलकर 28 जून को कंपनी में अपना अपना योगदान देंगे। इस मौके पर विकास चंद्रा, ब्रजेश पाल, अभिशेख लाल, जसंवत वर्मा, साधना यादव, विभा चौबे सहित कई लोग मौजूद थे।







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467