सगमा(गढ़वा)। सगमा प्रखण्ड के बीरबल पंचायत सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद सदस्य अंजु यादव, बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुषवाहा और पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर और माँ भारती के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो लोगो ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में उपस्थित पतंजलि योग प्रचारक हरिद्वार अखिलेश आर्य ने योगाभ्यास में भाग ले रहे लोगो को योग से संबंधित जानकारी दिया। इस दौरान ताड़ासन, वृक्षासन, कोणासन, सूर्यनमस्कार के साथ प्राणायाम में दंडासन, बकासन, संस्कासन, कपाल भांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सहित अन्य योगों का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के अंत मे श्रीराम सेना व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित मुख्य अतिथियों को फूल माला व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
जबकि इसमें भाग ले रहे बीरबल पंचायत के नवनिर्वाचित सभी पंचायत प्रतिधियो को भी अलग से अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान पूर्व जीप सदस्य नांगोपल यादव और मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने लोगो से प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह देते हुए कहा कि योग करने से तन-मन मजबूत होता है। और शरीर निरोगी बनता है। पंचायत सचिवालय के परिसर में आम, नीम व पीपल वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की समापन की गई।
कार्यक्रम के सफल संचालन में आरएसएस के प्रखण्ड प्रमुख उदय साह, श्रीराम सेना के अध्य्क्ष रामजन्म गुप्ता, पारस नाथ यादव, कामेश्वर गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, चन्दन कुषवाहा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर धीरज जयसवाल, रामप्रवेश मिश्रा, चन्द्रकेश राम, अजय कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, रविन्द्र कुशवाहा, संतोष प्रजापती, पंचायत सचिव सुरेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश सिंह, अशोक भुइँया, बिनोद ठाकुर, श्यामबचन यादव सहित कई लोग मौजूद थे।







Users Today : 3
Total Users : 349200
Views Today : 24
Total views : 502384