रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
सिलिदाग पंचायत में लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। मुखिया अनीता देवी द्वारा निजी खर्चे से वीर कुंवर टोला संतोषी माता मंदिर के पास, वीर कुंवर टोला मे बारो पहाड़, सिलिदाग मध्य विद्यालय 2 के बगीचा, बिवाटीकर उरांव टोला, हरिजन टोला सहित कई स्थानों पर साफ सफाई कराई जा रही है। जेसीबी लगाकर छठ घाटों को समतल के साथ सफाई कराई जा रही है। मुखिया ने कहा कि छठव्रतियों को कोई दिक्कत ना हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
Advertisement