रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
रंका प्रखंड संसाधन केंद्र के बुनियादी विद्यालय में असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा सभी क्लास रूम के तालों में एमसील लगाकर तालों को जाम कर दिया गया। जिससे छात्रों का पठन पाठन कार्य घंटों बाधित रहा। बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से जाम किये गये सभी तालों को तोड़कर पठन पाठन चालु कराया गया। समाजसेवी दिनेश प्रसाद ने बताया कि असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा विद्यालय के तालों को खराब करने का नीच कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसी कोई असमाजिक तत्व हरकत करते हैं, तो थाना में एफआईआर दर्ज कराएंगे।
Advertisement