रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड के सिलीदाग पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिप अध्यक्ष शांति देवी,प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ संजय कुमार,सीओ बासुदेव राय,मुखिया अनिता देवी नें संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर किया।शिविर में परिसंपतियों के के वितरण के साथ साथ मनरेगा से कुप निर्माण,दीदी बांडी योजना की स्वीकृति दिया दिया।योजना के स्वीकृति पत्र प्राप्त होेने के बाद लाभुकों में खुशी देखी गई।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों नें कहां कि सरकार जरुरमंदों के घर तक पहुंच कर विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।ग्रामीणों कों चाहिए की शिविर में अपना आवेदन जमा कराए ताकि लाभ मिल सकें।कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों नें बारी बारी सभी स्टालों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उप प्रमुख खजीदा बीबी,बीडीसी सुर्यदेव राम,कर्णपुरा मुखिया अजित पांडेय,मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा,सिलीदाग मुखिया अनिता देवी,बहियार खुर्द मुखिया सोनी देवी,बहियार कला मुखिया सावित्री देवी,टंडवा मुखिया सन्तोष सिंह,उप मुखिया नेहा सोनी,पंचायत सचिव सुरेन्द्र सिंह सहित प्रखण्ड सह अंचलकर्मी मौजूद थे।शिविर में विभिन्न योजनाओं से जुड़े कुल 1215 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 612 आवेदन अबुआ आवास का शामिल है।
Advertisement