विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा संयुक्त रूप से अयोध्या से लाये गए श्रीराम कलश एवं पूजित अक्षत का पिपरीकला हनुमान मंदिर के पास भव्य स्वागत किया गया. कलश की आगमन पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई.
Advertisement
शोभायात्रा विशुनपुरा विष्णु मंदिर से निकलकर कोचेया गांव होते हुए कमता गांव स्थित श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी मंदिर परिसर में पहुची, जहां पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया.
इसके बाद श्रीराम कलश को लेकर श्रद्धालु पिपरी खुर्द गांव होते हुए पिपरी कला बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुचा.
जहां पर श्रीराम आरती के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया. इसके बाद श्री राम कलश को दर्शन पूजन हेतु दो दिनों के लिए श्री हनुमान मंदिर में स्थापित किया गया है.
Advertisement
इस संबंध में विहीप के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में ऐतिहासिक नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सुरुआत हो रही है. इसके लिए आरएसएस व विहिप के सदस्य श्रीराम कलश एवम पूजित अक्षत के साथ विशुनपुरा प्रखंड के सभी गांवो, मंदिरों एवं हिन्दू घरों में अक्षत पुष्प देकर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पलामू प्रमंडल के एक मात्र गढ़वा जिला धर्माचार्य प्रमुख आओ राधेश्याम पांडे जी को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल होने का मौका मिला है. हमारे प्रखंड के लिए गर्व की बात है. वे प्राण प्रतिष्ठा में हमारे इलाके से एक मात्र शाक्षी बनेंगे.
Advertisement
शोभायात्रा में रविन्द्र मिश्र, पिपरी हनुमान मंदिर अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष बैजनाथ चन्द्रवँशी, लक्ष्मण चन्द्रवँशी, दिनेश चन्द्रवँशी, संजय चन्द्रवँशी, राजेन्द्र चन्द्रवँशी, हरिनाथ पाल, मुकेश वियार, धर्मेंद्र चन्द्रवँशी, मुकेश बियार, रघुबीर यादव, हरनाथ पाल, सुनील चंद्रवंशी सहित सैकड़ों राम भक्त शामिल हुए.
Advertisement