धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखलदरी जल प्रपात में नव वर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा के लिए सीओ जुल्फिकार अंसारी ने शुक्रवार को पत्र जारी कर 8 प्रखंडकर्मियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है, जिसमे मनरेगा बीपीओ राजू रंजन रवि को थाना गस्ती, मनरेगा जेई कुमार विशाल को थाना गस्ती,एवम प्रखंड समन्वयक पंचायती राज जितेंद्र कुमार को मुख्य सीढ़ी पर, और 15वे वित्त जेई लव कुमार सिंह को झरना मंदिर के पास, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मनीष कुमार को झरना मंदिर के पास, तथा बीएफटी सुभलाल कुमार को मुख्य झरना के पास, बीएफटी शशि कुमार को मुख्य झरना के पास , वही बीटीएम धनंजय कुमार को मुख्य सीढ़ी पर,शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है वही सीओ जुल्फिकार अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की नव वर्ष के आगमन पर सुखलदरी जल प्रपात के पास काफी संख्या में लोग घूमने व पिकनिक मनाने दूर -दराज से आते है वही काफी संख्या में लोग एकत्रित होते है ऐसे स्थिति में स्थल पर शांति व्यवस्था तथा किसी भी तरह के दुर्घटना होने से रोकने के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है तथा स्थानीय पंचायत के मुखिया के द्वारा दस गोताखोर को तैनात किया गया है , वही सीओ ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आगामी रविवार से मंगलवार तक उपस्थिति रहने का निर्देश दिया है साथ ही संभावित दुर्घटना स्थल के आस पास लाल फीता से घेराव करने का भी निर्देश दिया है, ताकि घेरे के अंदर कोई भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा
Advertisement