भवनाथपुर(गढ़वा)। जैक द्वारा जारी मैट्रीक परीक्षा परिणाम में स्वरूपा रानी ने 91.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रखंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। स्वरूपा राजकीयकृत उच्च विद्यालय झगराखांड से स्वरूप रानी की छात्रा है। परिणाम आने के बाद उड़के घर और गांव में खुशी का माहौल है। माँ पुष्पा देवी ने अपनी बेटी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। स्वरूपा रानी ने कहा कि उच्य शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर बनना चाहती हैं। डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना उसका ध्येय है। एक्सीलेंट साइंस कोचिंग सेंटर के संचालक दयाशंकर यादव ने खुशी जाहिर किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। वही प्रखण्ड टॉपर बनने पर जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा, प्रमुख शोभा देवी, बनसानी पंचायत की मुखिया ईलाईची देवी, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह, भानु गुप्ता, विपिन चौबे, निरंजन पाठक, राकेश मेहता, जे पी गुप्ता सहित कई लोगो ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है।
स्वरूपा रानी बनी मैट्रिक परीक्षा में भवनाथपुर प्रखंड टॉपर, डॉक्टर बन लोगो की करना चाहती है सेवा
Advertisement
Advertisement








Users Today : 9
Total Users : 349175
Views Today : 12
Total views : 502316