भवनाथपुर(गढ़वा)। बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में अरबिंद प्रताप सिंह सेंगर ने जीत हासिल कर शिक्षक प्रतिनिधि बन गए है। अब वे शाषी निकाय के सदस्य बीबी होंगे। चुनाव में 25 में से 23 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया। 3 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें प्रोफेसर सुरेंदर राम को 7 मत, प्रोफेसर बीरेंदर विश्वकर्मा को भी 7 और प्रोफेसर अरविंद प्रताप सिंह सेंगर को 8 मत प्राप्त हुए। वही एक मत रिजेक्ट हो गया। इस तरह कांटे की टक्कर के बावजूद लगातार चौथी बार अरविंद प्रताप सिंह सेंगर शिक्षक प्रतिनिधि चुने गए। इस मौके चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रभूषण चौबे, मतदान पदाधिकारी श्री राम सिंह और प्राचार्य आर पी शुक्ला ने जीत का प्रमाण पत्र अरविंद प्रताप सिंह सेंगर को प्रदान किया।
अरबिंद प्रताप सिंह सेंगर बने भवनाथपुर स्थित बीएसएम कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि
Advertisement
Advertisement