रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
बाईपास निर्माण के जद में आए पक्का कुआ में गिर कर रमना के मुर्ती टोला निवासी स्व सत्येद्र प्रजापति के 13 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की मौत हो गई ।घटना गुरुवार के शाम की है।स्थानीय ग्रामीण स्वजनों के साथ उचित मुआवजा और अंडरपास के निर्माण की मांग को लेकर घटना स्थल पर जमें हुए थे।समाचार भेजे जाने तक लोग अपनी मांग को लेकर घटना स्थल पर ही शव के साथ जमे हुए थे।स्वजनों के कहना है कि बाईपास निर्माण के दौरान कंपनी के द्वारा कुआ के चारों तरफ मिट्टी बिछा दिया गया है।जिसके कारण कुआ की उचाई कम हो गई।सड़क निर्माण करा रही कंपनी के द्वारा सुरक्षा नियमों को दरकिनार करते हुए कुआ को खुला छोड़ दिया गया।अगर कुआ ढक दिया गया होता तो शायद घटना नही घटती।घटना की सूचना पर जीप अध्यक्ष शांती देवी,झामुमो के ताहिर अंसारी,अनुज कुमार ,रोहीत वर्मा ,महेद्र प्रजापति,रामाकांत प्रजापति सहीत कई लोग मृतक के स्वजनो के साथ घटना स्थल पर जमें हुए थे।
Advertisement
Advertisement