रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के सरकारी संस्थानों के कई कर्मीयों के सेवानिवृत के बाद संबंधित संस्थानों में विदाई सह सम्मान सामारोह का आयोजन कर सेवानिवृत कर्मीयों को संम्मानित किया गया। मवि गम्हरिया के प्रधानाचार्य उमेश प्रसाद कर्ण के सेवानिवृति के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों के द्वारा कार्यकर्म आयोजित कर उमेश प्रसाद कर्ण को संम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि नियमों के मुताबिक सभी नौकरी पेशा के लोगो को एक निर्धारित सेवा अवधि पुरा कर लेने के बाद सेवानिवृति के प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।उन्होने कहा कि एक शालिन,मिलनसार और गुणवान शिक्षक विद्यालयी कार्यों से सेवानिवृत हो रहे है।समाज के कार्यों से नही।उमेश कर्ण अब समाज को शिक्षित करने का दायित्व निभाएंगे।उमेश प्रसाद कर्ण ने कहा कि सेवा सेवा काल के सर्वाधिक समय रमना प्रखंड के विद्यालयों में गुजरा है।सहयोगी शिक्षकों,अधिकारी और पदाधिकारियों का भरपुर सहयोग मिला है।प्रखंड वासियों के प्राप्प्त स्नेह और प्यार कभी भुलाया नही जा सकता है।दुसरी तरफ मवि रमना के शिक्षिका और प्रधानाचार्य निलम रानी तथा बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य चतुरगुण महतो और आदेशपाल सह रात्री प्रहरी रामजी राम भी सेवानिवृत हुए।संबंधित विद्यालयों में शिक्षक और छात्रों के द्वारा सभी को संम्मानित करते हुए विदा किया गया ।इस अवसर पर शिक्षक महेन्द्र प्रसाद गुप्ता,रामचंद्र सिंह,फुलेद्र कुमार सिंह,मुकेश कुमार,नीरज पाठक,अनील कुमार,अजीत सोनी,पवन सिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमरेद्र प्रजापति ,संजय कुमार सहीत कई लोग उपस्थित थे
-जुलूस के साथ बिदा हुए उमेश –
Advertisement
उमेश प्रसाद कर्ण के सेवानिवृति के अवसर विद्यालय में आयोजित विदाई सह संम्मान समारोह के बाद विद्यालय के प्रबंधन समित,शिक्षक और छात्रों ने डीजे के साथ जुलूस निकाला।जुलूस करीब छह किलोमिटर की यात्रा करते हुए रमना पहुंचा ।शिक्षक उमेश खुली कार में लोगो का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे वही छात्र डीजे के धुन पर थिरक रहे थे
Advertisement