विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
कोचेया गांव के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में प्रखंड इकाई विशुनपुरा के द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया.
जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हवन में वैदिक मन्त्रोंचार विश्व कल्याण की भावना के साथ यज्ञ देव को आहुतियां समर्पित की।

पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री परिवार के महिला जिला समन्वयक शोभा पाठक के द्वारा नवयुवक और यूतियों को ऋषि परंपरा अपनाने और गायत्री मंत्र का महत्व के बारे में बताया गया.
भारतीय परंपरा के अनुसार 16 संस्कारों के बारे में बताया गया. जिसमें गर्भ अवस्था से ही संस्कार, नामकरण, अन्नप्राशान, विद्यारंभ, यागोपवित विवाह दिवस आदि संस्कारों के बारे में जानकारी दी गयी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा चलाये गये युग निर्माण अभियान के तहत निरंतर लोगों में आत्म कल्याण परोपकार समाज सेवा, नशा उन्मूलन, नारी जागरण, स्वालंबन स्वाध्याय स्वास्थ्य और योग का घर-घर अलख जगाने का प्रयास किया जारहा है. गायत्री परिवार का उद्देश्य मानव में देवत्य का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण का संकल्प और प्रयास करना है.
उन्होंने बताया कि आज बेटियां भारतीय परंपरा को नही अपनाने के कारण उनके ऊपर अनेको प्रकार के अत्यचार हो रहे है. और 32 टुकड़ो में बट रही है. बेटियों को बचाने के लिए सभी घरों में संस्कार की परंपरा को आपनने की जरूरत है.






Users Today : 0
Total Users : 350093
Views Today :
Total views : 503695