भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बाहुल गांव लहराहा के नवप्राथमिक विद्यालय में विद्यालय के अध्यक्ष और सचिव के लापरवाही के कारण सोमवार को मध्याह्न भोजन नही मिल पाया। सोमवार को विद्यालय में एमडीएम नही बनने से विद्यालय के बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित रहे। विद्यालय में कुल 38 बच्चे नामांकित है, जिसमें सोमवार को सिर्फ 11 बच्चे ही उपस्थित थे। बताते चले कि सरकार द्वारा भले ही सरकारी स्कूलो की दशा बदलने के लिए कई योजना संचालित की जा रही है लेकिन अधिकारी की अनदेखी के चलते स्कूलों में इन योजना का लाभ समय पर छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है इसका उदाहरण भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत लहराहा नव प्राथमिक विद्यालय हैं जिसमें मध्यम भोजन वितरण नहीं किया जा रहा इससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि 15 दिन पूर्व भी विद्यालय में बच्चों को भोजन में माड़ भात खिलाने की खबर प्रकासित की गई थी ।जिसके बाद विद्यालय में संबंधित अधिकारियों के द्वारा जांच में मामला सही पाया गया था और करवाई करने की बात कही गई थी ।
संयोजिका रेखा देवी ने बताया कि लहराहा नव प्राथमिक विद्यालय में आज मध्यम भोजन नहीं बना है। ऐसा हेड मास्टर बैजनाथ सिंह एवं अध्यक्ष लल्लू कोरवा के चलते हो रहा है, इसमें मेरा कोई कसुर नहीं है।
इस संबंध में जानकारी के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह ने बताया कि मैं अभी ट्रेनिंग में हूं मध्यम भोजन के लिए अध्यक्ष को सौंपे हुए थे।
Advertisement