भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को प्रखंड में करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से होने वाली तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की आधारशिला भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर रखी। जिसमे अरसली दक्षिणी पंचायत में साढ़े सात करोड़ की लागत लगने वाली नल जल योजना, भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में छः करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से बीडीओ, सीओ व अन्य कर्मियों का स्टॉफ क्वार्टर तथा मकरी पंचायत के बगही नदी में 81 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीरीज चेक डैम का शिलान्यास बुजुर्गो अभिभावको के हाथो भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर कराया। मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि अरसली दक्षिणी में पदाधिकारियों की गलती से नल जल योजना छूट गई थी, इसके बाद डीपीआर तैयार कराने के बाद इसकी स्वीकृति कराते हुए साढ़े सात करोड़ की लागत से नल योजना का शिलान्यास कर क्षेत्र के 2 हजार लोगो को पेयजल हेतु घर घर पानी पहुंचाने के लिए। आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के क्षेत्र में अग्रसर है। पहले गाँव की महिलाऐं घर के काम काज के लिए अपने घर से दूर चपाकल या कुआँ पर पानी के लिए जाते थे, लेकिन पीएम मोदी ने गाँव की महिलाओं को इज्जत देने के लिए जल जल योजना से घर घर पानी पहुंचाकर उन्हें मान सम्मान देने का काम किया है। कहा कि असरसली बनखेता गाँव से बुका होते हुए प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क निर्माण हेतु जमीनी अड़चन को दूर कर लिया गया है, और अविलंब इसका भी शिलान्यास किया जायेगा। प्रखंड मुख्यालय परिसर में छः करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से का शिलान्यास भूमि पूजन कर किया। कहा कि यहाँ आवास नही होने के चलते प्रखंड के अधिकारीयों को दूसरे जगह रहना पड़ता था, अब इस कैंपस में बीडीओ, सीओ और अन्य अंचल व प्रखंड कर्मियों के आवास बन जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगो को किसी भी काम के लिए अधिकारीयों का इंतजार नही करना पड़ेगा। कहा कि बगही नदी पर चेक डैम बनने के बाद पानी का लेयर बढ़ जायेगी तथा इस क्षेत्र के किसानो का सैकड़ो एकड़ फसलयुक्त भूमि सिंचित होगी। कहा कि आने वाले समय में बगही नदी पर पुल का निर्माण कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लगा हुआ झंडे को देख कर भागने वाले पदाधिकारी जब आठ महीने के बाद भाजपा का सरकार बनेगी तो उन्हें यहाँ आना होगा नही तो उन्हें झारखंड से भागना पड़ेगा। कहा कि अबुआ आवास में गरीबो को दरकिनार कर सरकारी नौकरी, चार पहिया और पांच एकड़ भूमि वालो अबुआ आवास दिया जा रहा है, मैं उन्हें बता देना चाहता हु कि भाजपा की सरकार बनते ही अबुआ के बबुआ सलाखों के पीछे होंगे। कहा जेएमएम सरकार में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी इस कदर बढ़ गई है, कि जनता त्राहिमाम कर रही है, उन्होंने कहा कि जब आठ महीने के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनने के 45 घण्टे के अंदर घरेलु कार्यों के लिए बालू मुफ्त किया जायेगा। कार्यक्रम को लातेहार विस प्रभारी भगत दयानंद सोनी, अनिल चौबे, ब्रजेश चौबे ने भी की। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने की। इस मौके पर प्रदीप यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह ब्रजेश चौबे,भानु गुप्ता, लल्लू ठाकुर, धनंजय साह, निरंजन पाठक, सुनील सिंह, मनु उपाध्याय, रवि पाल, निरंजन पाठक, रंजीत कुमार, आदि उपस्थित थे।
भवनाथपुर: 15 करोड़ रुपये की लागत की तीन योजनाओं का विधायक भानू ने किया भूमि पूजन
Advertisement
Advertisement