श्री बंशीधर नगर/प्रतिनिधि
भवनाथपुर थाना क्षेत्र में पटना की एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना 3 मार्च शाम 5 बजे की है। घटना के बाद भवनाथपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि मैं अपनी पति के साथ गुजरात के सूरत के एक फैक्टरी में काम करती थी। इसी दौरान भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बेल पहाड़ी गांव निवासी जहरुदीन अंसारी जो साथ मे फैक्टरी में काम करता था, से संपर्क हुआ। संपर्क के दौरान जहरुदीन ने 45 हजार नगद के अलावे एक मोबाइल लेकर अपने घर आ गया था। 1 मार्च को मैं अपने 6 माह के बच्चे के साथ पैसे और मोबाइल लेने के लिए ट्रेन पकड़कर नगर उंटारी स्टेशन 3 मार्च को पहुंची। नगर पहुंच कर जहरुदीन को कॉल करने पर उसने ऑटो लेकर स्टेशन पहुंच कर भवनाथपुर जाकर पैसे देने की बात कही। जिसके बाद मैं उसके साथ ऑटो से भवनाथपुर जाने लगी। इसी दौरान जहरुदीन ने रास्ते स्थित जंगल मे ले जाकर मेरे साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दिया कि घटना को लेकर किसी को जानकारी दी तो जान से मार देंगे। घटना के बाद जहरुदीन फरार हो गया। मैं किसी तरह नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन से ही मैंने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल। ले जाकर मेरा इलाज कराया। पीड़ित के बयान पर भवनाथपुर थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement