धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को लेकर धुरकी पुलिस ने शांतिपूर्ण और स्वतंत्र होकर मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने अपने पुलिस टीम के साथ शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों पर बैनर लगाकर लगाकर लोगों को जागरूक किया। अभियान के तहत बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर डोर टू – डोर निरीक्षण भी किया गया। थाना प्रभारी ने राज्य के सीमावर्तीय गावों का भी जायजा लिया।
Advertisement
थाना प्रभारी ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की सभी लोग स्वतंत्र होकर कर मतदान करें। चुनाव के दौरान डर भय नही रखें। किसी तरह के लालच में आकर मतदान न करना लोकतंत्र ये लिए ठीक नही है। कोई व्यक्ति या राजनीतिक दल के लोग डराने धमकाने या लालच देने की कोशिश करते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस निश्चित रूप से कार्यवाई करेगी। पुलिस शांतिपूर्ण तरीके और निर्भीक मतदान कराने के लिए तत्पर है। चुनाव के वक्त राजनीतिक दल के लोग दारू -मुर्गा, पैसे का प्रलोभन देकर आपके वोट का गलत इस्तेमाल कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन इससे सतर्क रहना है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार राम सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement