विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भय मुक्त संपन्न कराने को लेकर विशुनपुरा पुलिस ने सीआरपीएफ टीम के थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोटरसाइकल से फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया।
Advertisement
सीआरपीएफ के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशुनपुरा, कोचेया, पिपरी, चितरी, पतिहारी गांव का भ्रमण करते हुये इन इलाकों में पड़ने वाले बूथ का निरीक्षन कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
पुलिस ने फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा दिलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अपील किया.
फ्लैग मार्च के दौरान रास्ते में पुल-पुलिया को डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा जांच करायी गयी.
Advertisement