श्री बंशीधर नगर में एसीबी की टीम ने एसडीपीओ के रीडर अनिल कुमार सिंह को 8 हजार रुपये घुस लेते पकड़ लिया है। यह कार्यवाई एसडीपीओ कार्यालय में हुई है। एसीबी के डीएसपी अशोक गिरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने उक्त कार्यवाई की है।रमना थाना क्षेत्र के हारादाग निवासी अंतु चौधरी ने मारपीट के एक केस में सुपरविजन के दौरान धारा कम करने और नाम हटाने के लिए अनिल सिंह पर 8 हजार रुपये घुस मांगने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसीबी ने टीम गठित कर शुक्रवार को पैसे देने के दौरान अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम गिरफ्तारी के बाद उनको लेकर उनके आवास भी गयी। कुछ देर जांच करने के बाद उन्हें लेकर डालटनगंज ले गयी।
एसडीपीओ के रीडर को एसीबी ने 8 हजार रुपये घुस लेते पकड़ा, सुपरविजन में नाम हटाने के लिए मांगा था पैसा
Advertisement
Advertisement