विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
चाँद क्रिकेट क्लब विसुनपुरा के तत्वधान में दर स्कूल पास सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने फीता काटकर किया। मौके पर देव ने कहा कि खेल खेलने मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

उद्घाटन मैच विशुनपुरा गांधी क्रिकेट क्लब एवं खरौंधी चंदनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
विशुनपुरा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित दस ओवर मे सात बीकेट खोकर 64 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाबी पारी खेलने उतरी खरोँधी टीम दस ओवर मे नव बीकेट खोकर 63 रन ही बना पायी।
विशुनपुरा टीम दो रन से मैच को जीता लिया।

Advertisement
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, समाजसेवी आलम बाबू,कमिटी के अध्यक्ष गुलाम राजा, सचिव डॉ समसे आलम, कोषाध्यक्ष मोबारक अंसारी, डाइरेक्टर मुना अंसारी, सदारत मतवर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349793
Views Today : 4
Total views : 503276