धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
नाबालिग लडकी के अपहरण व बहला फुसला कर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला धुरकी थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की पीड़िता के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर कार्यवायी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में आरोपीयों में गंगटी गांव निवासी अंशु कुमार पिता शंकर विश्वकर्मा और बिलासपुर निवासी अंगद गुप्ता पिता संतोष साह का नाम शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया की घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश ) से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की
उक्त आरोपी के उपर धुरकी थाना कांड संख्या 52/24 दिनांक 363/366/376/506/34 भाoदoवी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Advertisement