विसुनपुरा: राशन नही मिलने से 108 वर्षीय वृद्धा के समक्ष भुखमरी की समस्या, बीडीओ ने जांचोपरांत सरकारी सहायता देने की कही बात

विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
सरांग पंचायत के बटौवा गांव निवासी स्व विफन राम की 108 वर्षीय पत्नी पार्वती कुँवर लगभग 1 वर्ष से राशन नही मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनके सामने भुखमरी की स्थिति बन गयी है।


पार्वती कुँवर की सिर्फ दो बेटी है। छोटी बेटी कुसमारी कुंवर अपने ससुराल मे रहती है। वही दूसरी बड़ी बेटी लीलावती देवी अपने पिता स्व विफन राम की 20 वर्ष पूर्व मे मौत हो जाने के वाद से ही मायके मे किसी तरह मजदूरी कर अपनी बूढ़ी माँ की देखभाल कर रही है।

जबकि लीलावती देवी की उम्र भी 60 वर्ष हो गई है। वही पति महिपत राम भी पैर से विकलांग है।

घर में कोइ कमाऊ व्यक्ति नही रहने के कारण इनकी माली हालत बहुत ही खराब है।
सबसे बड़ी बात है की आजतक इस परिवार को आवास का लाभ नहीं मिल सका है। जिसके चलते 108 वर्षीय महिला पार्वती कुंवर और उसकी बेटी झोपड़ी मे रहने को मजबूर है।

लीलावती देवी ने बताया कि 1 वर्ष से राशन नही मिल रहा है. राशन की समस्याओं को लेकर पँचायत की मुखिया के पास 3 माह पूर्व शिकायत किये थे. लेकिन सिर्फ लाभ दिलाने की संतावना ही दिया गया.

उन्होंने बताया कि माँ पार्वती कुँवर इस बार लोकसभा चुनाव में वोट देने से भी वंचित रह गयी. वह चलने में असमर्थ है. कोई सरकारी सुविधा नही रहने के कारण वोट नही कर पायी है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि घर के पास शुद्ध पेयजल के लिये चापाकल या नलजल की व्यवस्था नही है.
जिसके कारण पास के कुआ से दुसित पानी पीने को मजबूर है.

घर के माली हालत इतनी खराब है. कि माँ की परवरिश करने तथा विमारी में गांव के सड़क किनारे 2.5 डिसमिल जमीन बेच दिया. जमीन बेच कर माँ की इलाज करायी है. उन्होंने बताया कि जीवन यापन के लिये सिर्फ ढाई डिसमिल जमीन ही था. अब वह भी बिक जाने के बाद एक घर ही मात्र बच्चा है.
इन समस्याओं को लेकर कयी बार गुहार लगायी. लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का लाभ नही पहुचाया गया है.अब वह दुख भरी जिंदगी से थक चुकी है.

परिजन ने बताया कि गांव के ही समाजसेवी सह झामुमो नेता सुधीर सिंह के द्वारा खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया था.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि जांच कर सरकारी सुविधा दी जाएगी।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!