धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, टाटीदीरी (धुरकी) के शाखा प्रबंधक मो. अजीमुल् हक के स्थानांतरण होने पर गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें उपस्थित लोगो ने डायरी देकर और शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। इस दौरान जेएसएलपीएस धुरकी के बीआरपी विनोद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकारी विभाग में स्थानंतरण एक सरकारी प्रकिया है, जो समय समय पर होता है। शाखा प्रबंधक के कार्य की जितनी भी तारीफ किया जाए कम होगी। उन्होंने अपने कार्यकाल के समय में विभिन्न गांवों में कैंप लगवाकर समूह के सभी प्रकार के लोन के सत्यापन करवाना, सही समय पर लोन देना, केसीसी का लाभ प्रदान करना, वितीय साक्षारता के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक करना, धोख़ाधड़ी से संबंधित ग्रामीणों को बचाव के बारे में जागरुक करना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लाभुको को प्रति दो लाख के सहायता राशि पहुंचाना, केसीसी लोन माफी योजना के माध्यम से हजारो लोगो को लाभ पहुंचाना, जैसे कई कार्य से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। शाखा प्रबंधक का स्थानंतरण रांची प्रधान शाखा में हो गया है। कार्यक्रम में मुखिया सगुनि राम, खाला मुखिया साबीर अंसारी कैशियर नितेश कुमार, शशांक कुमार, डॉ रोविंस कुमार, संजय प्रसाद गुप्ता, दिनेस प्रसाद, राकेश ठाकुर, विकास कुमार, संतोष प्रजापति, रेशमी देवी, जितेंद्र कुमार,राहुल कुमार, आफताब आलम सहित अन्य उपस्थित थे।
Advertisement