विसुनपुरा(गढ़वा)/ राजु सिंह
थाना के समीप बाकी नदी में एक तैरता शव देख गांव में सनसनी फैल गई।
शव को देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव की पहचान अर्ध विक्षिप्त महिला मझिआंव थानां क्षेत्र के दवनकारा गांव के झँझनवा टोला निवासी स्व रामगति पाल की पत्नी धनवती कुंवर(70 वर्ष) के रूप में की गयी।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका का 30 वर्षो से मानसिक संतुलन खराब था। चौक चौराहों पर हमेशा भटकती रहती थी। उसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दिया। परिजन ने शव को लेकर घर चले गये।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 350222
Views Today : 4
Total views : 503851