विसुनपुरा (गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेया निवासी रजनी कुमारी ने CSP संचालक सुचिता देवी ग्राम विशुनपुरा पर फर्जी तरिका से पैसा निकासी का आरोप लगायी है।
Advertisement
इन्होंने लिखित आवेदन थाना में देकर थाना प्रभारी से कार्यवाई करने एव पैसा वापस कराने की मांग की है. रजनी कुमारी ने आवेदन में दर्शाया है. कि खाता नम्बर 84019572199 से ग्यारह दिसम्बर 2023 को CSP वैंक से 5000 रु की निकासी की थी. मगर उसी तिथि में सीएसपी संचालक द्वारा खाता से 9000 रु की निकासी कर ली गयी है. रजनी ने फर्जी निकासी पर जांच कर कार्यवाई करने की मांग किया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर सीएसपी संचालक सुचिता देवी ने बताइं की 11 दिसम्बर 2023 तारीख में हमारे सीएसपी ब्रांच से नव हजार रुपय का निकासी किसी का नहीं हुआ है मेरे ऊपर लगाए गए आप निराधार है।
Advertisement