धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शनिवार को पत्नी कंचन कुमारी और बच्चों के साथ रुद्राभिषेक कर क्षेत्र के सुख शांति की मनोकामना किया। थाना प्रभारी ने अपने निजी खर्ज से थाना परिसर स्थित शिव मंदिर की साफ सफाई, रंग रोगन के साथ मंदिर प्रांगण में टाइल्स लगा कर आकर्षक बना दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की प्रतिदिन पुलिसकर्मियों के साथ साथ खुद थाना परिसर की साफ सफाई करते हैं। जिससे थाना की सुंदरता कुछ अलग ही दिखती है। आज रुद्राभिषेक के अवसर पर संध्या में भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया है। थाना प्रभारी ने थाना परिसर के शिव मंदिर को लाइट बती से दुल्हन की तरह सजाया है। जिसे आसपास के लोग देख कर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के निश्वार्थ सेवा व विचारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Advertisement