श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जंगीपुर गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चो को श्रद्धांजलि दी। वहीं भाजपा के लोगों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया की सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहायता उपलब्ध कराए जाने को लेकर विधायक भानू प्रताप शाही लगे हुए हैं। इस दौरान परिजनों को सहायता के रूप में भोज सामग्री प्रदान की गई। मौके पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता, भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, लाल मोहन यादव, दीपक द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
*एसडीओ को सौंपा मांग पत्र*

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ प्रभाकर मिर्धा को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बभनी खांड डैम में हो रही घटनाओं को देखते हुए डैम का घेराबंदी करने, डैम पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति करने, डैम गेट की मरम्मती करने, मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे और परिजन को सरकारी नौकरी देने का मांग शामिल है। एसडीओ ने भाजपा के मांगों पर अग्रेतर कार्यवायी करने की बात कही।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617