श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र में कराये गये विभिन्न कार्यो में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। साथ ही जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व वार्ड पार्षदों ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण और प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा है। ऐसा ही चलते रहा तो आंदोलन के बाध्य होंगे। आवेदन में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। सफाई के नाम पर कही नाली जाम है, तो कहीं नाली की पटिया हटाकर छोड़ दिया गया है। कई जगह नाली का कचरा निकालकर छोड़ दिया गया है। कई जलमीनार बन्द है, जिसके कारण पेयजल के पथ निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरती जा रहा है। निर्माण कार्य में छड़ की चोरी तो कहीं बालू की जगह भस्सी का उपयोग किया जा रहा है। कहीं सड़क से ऊपर नाली तो कही सड़क से नीचे नाली का निर्माण हुआ है। सफाई व योजना के ठेकेदारों के मनोबल बढ़ गया है, जिसके कारण वे मनमानी कर रहे हैं। अनियमितता बरते जाने के कारण क्या योजना पूर्ण होने से पहले ही ध्वस्त हो जा रहा है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।
आरोप लगाया कि सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट,जलमीनार जैसे योजनाओं में ठेकेदार द्वारा मरम्मति का भी प्रावधान है, लेकिन मरम्मति नही किया जाता है।
आवेदन देने वालों में रंजन कुमार छोटू, नीरज कुमार, साम्वेल तिर्की, चन्द्रावती देवी,सुनीता देवी, शकील अहमद, पुष्पा कुमारी, मीरा देवी सहित अन्य का नाम शामिल है।
Advertisement