धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना के समीप राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय के अनुसूचित जाति छात्रावास से हुई चोरी की खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बुधवार को धुरकी थाना में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का उद्भेदन किया। एसडीपीओ ने बताया की चोरी की घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चोरी की गई समानो को बरामद भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया की विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पाठक से लिखित शिकायत मिली थी की 15 जून को अज्ञात चोरों द्वारा छात्रावास से करीब 40 बेड. 80 फाइबर की कुर्सी और गद्दा की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में धुरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए टीम बनाकर अनुसंधान शुरू किया गया। टीम में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर बिक्कू कुमार रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार, आरक्षी पिंकु कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। अनुसंधान के क्रम में संदेह के आधार पर अजय कुमार (पिता शिवकुमार राम) ग्राम धुरकी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया। आरोपी ने कांड में शामिल रोहित कुमार चंद्रवंशी की भी संलिप्ता बताई है। वही पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर विभिन्न जगहों से लोहे का बेड 20 पिस, गद्दा 11पिस, प्लास्टिक की कुर्सी 21पिस बरामद किया हैं। एसडीपीओ ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं एक अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चलाया जा रहा है। शेष चोरी किया गया सामानों की बरमादगी का प्रयास किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार मौजूद थे।
Advertisement