पंचायती में मामले को दबाने की मिली थी हिदायत
तंत्र मंत्र के चक्कर महिला की हत्या के बाद उरांव टोले में ग्रामीणों ने आपस में बैठक की। उक्त बैठक में मामले को दबा देने को कहा गया। बताया जाता है उक्त मीटिंग में उपस्थित वार्ड पार्षद के पति योगेश उरांव ने कथित तौर पर मामले को दबा देने की हिदायत दी थी।

हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद योगेश इससे इंकार कर रहे हैं। योगेश ने कहा कि घटना के बाद परिवार में आपस में झंझट होने लगा तो पंचायती के लिए बैठक हुई थी। उक्त में मृतका गुड़िया देवी के पति मुन्ना उरांव ने श्राद्ध के बाद सब कुछ बताने और मामले को आगे बढ़ाने को कहा था
यह पूछे जाने पर कि वे एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं उन्होंने इतनी बड़ी घटना की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मृतका के पति मुन्ना ने जब आगे कदम नहीं बढ़ाया और श्राद्ध के बाद सब कुछ बताने कल कहा तो वे इसकी सूचना पुलिस को क्यों देते।






Users Today : 6
Total Users : 349913
Views Today : 6
Total views : 503443