गढ़वा/हिंदुस्तान की आवाज
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत 9- 12 क्लास के घंटी आधारित शिक्षक- शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर निर्धारित मानदेय से कम भुगतान मिलने की बात कही है। पदाधिकारी से राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए एरियर के साथ निर्धारित मानदेय भुगतान की मांग की है। गुरुवार को शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय और प्रधान सचिव प्रभात रंजन सिंह के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर उक्त मांग की। शिक्षक- शिक्षिकाओं
ने कहा की पहले उनलोगों को प्रति कार्यदिवास ₹360 का भुगतान होता था। राज्य परियोजना निदेशक ने मानदेय में वृद्धि करते हुए प्रति कार्यदिवस ₹720 देने संबंधी पत्र 22 अगस्त2022 को जारी किया था। लेकिन अभी भी बढ़ाए गए मानदेय नही मिल रहा है। शिक्षक- शिक्षिकाओं ने कहा की परियोजना द्वारा प्रति कार्यदिवास 4 घंटी ही शिक्षण कार्य करने का निर्देश है लेकिन वे लोग इससे अधिक घंटी पढ़ाते हैं। शिक्षिकाओं ने पदाधिकारी से उनकी समस्याओं के निराकरण की मांग की है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने मांग को लेकर सकारात्मक पहल करने की बात कही। मांग करने वालों में प्रतिमा कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, मुस्कान, अरुण कुमार पटेल, नंद कुमार यादव, मुस्कान कुमार, अखिलेश सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।
Advertisement